नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह की सात कंपनियों के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें अदाणी पोर्ट्स के शेयर में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक लाभ में रही।
बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 6.02 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 5.15 प्रतिशत, एसीसी 2.56 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.33 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज 2.09 प्रतिशत, अदाणी विल्मर 1.19 प्रतिशत और एनडीटीवी का शेयर 0.45 प्रतिशत चढ़ा।
हालांकि, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 1.17 प्रतिशत, अदाणी पावर में 0.87 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस में 0.83 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 0.60 प्रतिशत की गिरावट आई।
बीएसई सेंसेक्स 597.67 अंक बढ़कर 80,845.75 अंक और एनएसई निफ्टी 181.10 अंक बढ़कर 24,457.15 अंक पर बंद हुआ।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
देश के सात शीर्ष शहरों में 52.6 करोड़ वर्ग फुट…
40 mins ago