अदाणी पोर्ट्स का पहली तिमाही का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये पर |

अदाणी पोर्ट्स का पहली तिमाही का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये पर

अदाणी पोर्ट्स का पहली तिमाही का मुनाफा 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 02:29 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 2:29 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली जून में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 2,119 करोड़ रुपये रहा था।

एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,054.18 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,631.23 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 4,238.94 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 4,065.24 करोड़ रुपये था।

कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी गुप्ता ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हमारे लिए मजबूत रही है। वित्तीय तथा वृद्धि दोनों मोर्चों पर हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)