अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को 450 करोड़ रुपये में आठ ‘टग बोट’ का ऑर्डर दिया |

अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को 450 करोड़ रुपये में आठ ‘टग बोट’ का ऑर्डर दिया

अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को 450 करोड़ रुपये में आठ ‘टग बोट’ का ऑर्डर दिया

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 04:39 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 4:39 pm IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने कोचीन शिपयार्ड को आठ ‘टग बोट’ के लिए 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है।

‘टग बोट’ ऐसी छोटी नौकी होती हैं, जो बंदरगाहों के पास बड़े जहाजों को आगे पीछे ले जाने में मददगार होती हैं।

एपीएसईजेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इनकी आपूर्ति दिसंबर, 2026 से मई, 2028 तक होने की उम्मीद है। इससे भारतीय बंदरगाहों में पोत परिचालन की दक्षता और सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार होगा।

एपीएसईजेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी गुप्ता ने कहा, “स्थानीय विश्वस्तरीय विनिर्माण क्षमताओं का लाभ उठाकर हमारा लक्ष्य ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में बनाओ) पहल में योगदान देना है, साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि हमारा परिचालन सुरक्षा और दक्षता के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो।”

इससे पहले, एपीएसईजेड ने ओशन स्पार्कल लिमिटेड के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को दो 62-टन बोलार्ड पुल एएसडी (अजीमुथिंग स्टर्न ड्राइव) ‘टग’ के निर्माण का ऑर्डर दिया था। दोनों ‘टग’ की आपूर्ति समय से पहले की गयी। इन्हें पारादीप बंदरगाह और न्यू मैंगलोर बंदरगाह पर तैनात किया गया।

कंपनी ने कहा कि वर्तमान में तीन अतिरिक्त एएसडी ‘टग’ का विनिर्माण कार्य चल रहा है, जिससे कुल ऑर्डर 13 ‘टग’ का हो गया है। इसका उद्देश्य बंदरगाह क्षेत्र में कुशल और विश्वसनीय सेवाओं के लिए एक युवा बेड़ा उपलब्ध कराना है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)