अडाणी समूह का कर-पूर्व लाभ बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 45 प्रतिशत बढ़ा |

अडाणी समूह का कर-पूर्व लाभ बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 45 प्रतिशत बढ़ा

अडाणी समूह का कर-पूर्व लाभ बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 45 प्रतिशत बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2024 / 01:53 PM IST
,
Published Date: June 2, 2024 1:53 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) अडाणी समूह की कंपनियों का बीते वित्त वर्ष (2023-24) में कर-पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) रिकॉर्ड 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 82,917 करोड़ रुपये (लगभग 10 अरब डॉलर) रहा है। समूह ने रविवार को बयान में यह जानकारी दी।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अपनी सूचीबद्ध कंपनियों को हुए नुकसान से उबरकर अडाणी समूह ने 2023-24 में ऋण को नियंत्रित करने, गिरवी शेयरों को कम करने और मुख्य क्षेत्रों में कारोबार को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया।

कर-पूर्व लाभ का 84 प्रतिशत हिस्सा ‘मूल बुनियादी’ कारोबारों से आता है।

अडाणी समूह ने बयान में कहा कि परिचालन से नकद लाभ या कोष प्रवाह (एफएफओ) 56,828 करोड़ रुपये रहा, जो उच्च रूपांतरण प्रदान करने वाली अनुशासित निवेश रणनीति के माध्यम से सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि है।

मजबूत महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का समर्थन करने वाले तीन दशक में निर्मित मजबूत परिसंपत्ति आधार 4,78,137 करोड़ रुपये (57 अरब डॉलर) है। यह परिसंपत्ति आधार 35 करोड़ उपयोगकर्ताओं के उपभोक्ता आधार की सेवा करता है।

समूह ने कहा, “वित्त वर्ष 2018-19 से वित्त वर्ष 2023-24 तक अडाणी पोर्टफोलियो की सकल संपत्ति सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि कर-पूर्व लाभ में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी तुलना में शुद्ध ऋण में सिर्फ 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह पूंजी को कुशलतापूर्वक लगाने में समूह की असाधारण क्षमता को दर्शाता है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)