एमार इंडिया को खरीदने के लिए बातचीत के अंतिम दौर में अदाणी समूह |

एमार इंडिया को खरीदने के लिए बातचीत के अंतिम दौर में अदाणी समूह

एमार इंडिया को खरीदने के लिए बातचीत के अंतिम दौर में अदाणी समूह

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 03:18 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 3:18 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) अदाणी समूह अपने संपत्ति कारोबार का विस्तार करने के लिए रियल एस्टेट कंपनी एमार इंडिया को करीब 1.4-1.5 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह सौदा 1.4-1.5 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर होने का अनुमान है।

सूत्रों के मुताबिक, दुबई स्थित एमार प्रॉपर्टीज और अदाणी समूह के बीच सौदे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। हालांकि, इस संबंध में टिप्पणी करने से दोनों ही पक्षों ने इनकार कर दिया।

एमार इंडिया के पास दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में आवासीय एवं वाणिज्यिक स्थलों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है।

सूत्रों ने कहा कि एमार प्रॉपर्टीज अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी बेचने की सोच रही है, लेकिन बेची जाने वाली शेयरधारिता की सीमा अभी तय नहीं हुई है।

वहीं अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाला अदाणी समूह अपनी गैर-सूचीबद्ध इकाइयों अदाणी रियल्टी और अदाणी प्रॉपर्टीज के माध्यम से भारतीय रियल एस्टेट बाजार में सक्रिय है।

अदाणी रियल्टी भारत के प्रमुख शहरों में कई परियोजनाओं का विकास कर रही है। समूह ने मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी सहित कई पुनर्विकास परियोजनाएं भी हासिल की हैं। समूह ने हाल ही में मुंबई में मोतीलाल नगर के 36,000 करोड़ रुपये के पुनर्विकास की बोली भी जीती है।

दुनिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक एमार के पास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगभग 1.7 अरब वर्ग फुट का भूमि बैंक है। बुर्ज खलीफा और दुबई मॉल का विकास एमार प्रॉपर्टीज ने ही किया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers