नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) गूगल और अदाणी समूह ने स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इससे दोनों के सामूहिक स्थिरता लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और भारतीय ग्रिड में अधिक स्वच्छ ऊर्जा जोड़ने में मदद मिलेगी।
गूगल ने यहां ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में इसकी घोषणा की, जबकि अदाणी समूह ने बयान में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अदाणी समूह के बयान में कहा, ‘‘ इस साझेदारी के जरिये अदाणी गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा संयंत्र में स्थित एक नई सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना से स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। इस नई परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।’’
यह नवोन्मेषी सहयोग भारत में ‘क्लाउड’ सेवाओं तथा परिचालन को स्वच्छ ऊर्जा द्वारा समर्थित कर गूगल के चौबीसों घंटे कार्बन-मुक्त ऊर्जा लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही इस प्रकार भारत में गूगल की सतत वृद्धि में योगदान देगा।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर जीएसटी सीतारमण छह
15 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण पांच
16 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण तीन
23 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण दो
25 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण
27 mins ago