अदाणी ग्रीन ने 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड भुनाए |

अदाणी ग्रीन ने 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड भुनाए

अदाणी ग्रीन ने 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड भुनाए

:   Modified Date:  September 9, 2024 / 10:24 AM IST, Published Date : September 9, 2024/10:24 am IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने अपने 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड को भुनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

एजीईएल ने अपने 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड को शीघ्र भुनाने की योजना की जनवरी में घोषणा की थी। ये इस सितंबर में परिपक्व हो रहे थे।

एजीईएल उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह की अक्षय ऊर्जा कंपनी है।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने ‘‘ आठ सितंबर 2024 को देय सभी बकाया 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर 4.375 प्रतिशत होल्डको ‘नोट्स’ को भुना लिया। ’’

यह वित्तपोषण कंपनी के प्रवर्तकों को 9,350 करोड़ रुपये (1.12 अरब डॉलर) के तरजीही आवंटन के तहत धनराशि प्राप्त होने के साथ पूरा हुआ।

इसके अलावा, एजीईएल के प्रवर्तकों ने दिसंबर 2023 में 9,350 करोड़ रुपये की राशि के तरजीही वारंट की सदस्यता लेने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसमें से 7,013 करोड़ रुपये (83.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के समतुल्य) एजीईएल के पास किसी भी त्वरित पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को वित्तपोषित करने के लिए उपलब्ध होंगे।

एजीईएल के पास वर्तमान में 11.2 गीगावाट का अक्षय ऊर्जा खंड है। यह भारत में सबसे बड़ा है और 12 राज्यों में फैला हुआ है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)