अदाणी ग्रीन एनर्जी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 13,487.8 मेगावाट हुई |

अदाणी ग्रीन एनर्जी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 13,487.8 मेगावाट हुई

अदाणी ग्रीन एनर्जी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 13,487.8 मेगावाट हुई

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 09:07 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 9:07 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 13,487.8 मेगावाट हो गई है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नई क्षमताओं के चालू होने के साथ उसकी कुल क्षमता में इजाफा हुआ है।

एजीईएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियों के माध्यम से गुजरात के खावड़ा में कुल 396.7 मेगावाट की बिजली परियोजनाओं का संचालन शुरू किया है।

कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं के चालू होने के साथ, उसकी कुल परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 13,487.8 मेगावाट हो गई है।

अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी सिक्स लिमिटेड और अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फोर ए लिमिटेड ने क्रमशः 200 मेगावाट और 87.5 मेगावाट की सौर परियोजनाएं शुरू की हैं, जबकि अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी वन लिमिटेड ने 109.2 मेगावाट की पवन परियोजना शुरू की है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)