अडाणी ग्रीन एनर्जी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत घटकर 310 करोड़ रुपये |

अडाणी ग्रीन एनर्जी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत घटकर 310 करोड़ रुपये

अडाणी ग्रीन एनर्जी का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत घटकर 310 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 3, 2024 / 03:48 PM IST, Published Date : May 3, 2024/3:48 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38.85 प्रतिशत घटकर 310 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 507 करोड़ रुपये रहा था।

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 2,806 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 2,977 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 2,379 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,053 करोड़ रुपये था।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)