अदाणी ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ पर |

अदाणी ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ पर

अदाणी ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ पर

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 09:02 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) नवकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 85 प्रतिशत बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से बिजली आपूर्ति से प्राप्त आय में बढ़ोतरी के कारण मुनाफा बढ़ा है।

एजीईएल का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 256 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बिजली आपूर्ति से आय बढ़कर 1,993 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अ‍वधि में 1,765 करोड़ रुपये था।

अदाणी समूह की कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह ने एक बयान में कहा, “हम गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्र विकसित कर रहे हैं। इसके साथ ही, हम राजस्थान और अन्य स्थानों पर भी बड़े पैमाने पर संयंत्र स्थापित कर रहे हैं।”

कंपनी की परिचालन क्षमता 37 प्रतिशत बढ़कर 11,609 मेगावाट हो गई, जिसमें 3,131 मेगावाट के नए विद्युत संयंत्र शामिल हैं।

एजीईएल ने कैलेंडर वर्ष 2024 में राष्ट्रव्यापी उपयोगिता-स्तरीय सौर ऊर्जा स्थापना में 15 प्रतिशत और पवन ऊर्जा स्थापना में 12 प्रतिशत का योगदान दिया।

एजीईएल ने कहा कि अप्रैल-दिसंबर 2024 में ऊर्जा की बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 2010.8 करोड़ यूनिट हो गई।

भाषा योगेश अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers