अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा में 250 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता का संचालन किया शुरू |

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा में 250 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता का संचालन किया शुरू

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा में 250 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता का संचालन किया शुरू

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 01:45 PM IST, Published Date : July 24, 2024/1:45 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े 30,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा संयंत्र में 250 मेगावाट पवन ऊर्जा उत्पादन का संचालन शुरू करने की बुधवार को घोषणा की।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने एक बयान में कहा कि इस उपलब्धि के साथ खावड़ा संयंत्र में 2,250 मेगावाट की संचयी क्षमता शुरू हो गई है।

बयान में कहा गया, खावड़ा में 250 मेगावाट पवन क्षमता का परिचालन शुरू होने से 11,184 मेगावाट के सबसे बड़े परिचालन खंड के साथ भारत में एजीईएल की नेतृत्व क्षमता और मजबूत होगी।

खावड़ा भारत के सर्वोत्तम पवन संसाधनों में से एक है, जिसकी गति आठ मीटर प्रति सेकंड है जो इसे पवन ऊर्जा का दोहन करने के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है।

खावड़ा अक्षय ऊर्जा संयंत्र दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली तटवर्ती पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) से सुसज्जित है। एक जनरेटर की क्षमता 5.2 मेगावाट है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)