नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) अदाणी फाउंडेशन ने बुधवार को 1,000 से अधिक ‘लखपति दीदी को सम्मानित किया और महिलाओं की समुचित भागीदारी वाला कार्यबल एवं समाज बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
‘लखपति दीदी’ किसी स्वयं-सहायता समूह की सदस्य होती हैं, जिनकी वार्षिक घरेलू आय एक लाख रुपये या उससे अधिक होती है।
अदाणी समूह की सामाजिक कल्याण और विकास शाखा अदाणी फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि इसने 850 से अधिक महिलाओं को उनका उद्यमिता कौशल बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनने में मदद की है।
बयान के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले अदाणी फाउंडेशन ने गुजरात के मुंद्रा में आयोजित एक कार्यक्रम में 1,000 से अधिक ‘लखपति दीदी’ को सम्मानित किया। यह स्त्री-पुरुष समानता पर आधारित समाज बनाने और महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराता है।’’
फाउंडेशन ने कहा कि वह कच्छ और अन्य इलाकों में महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।
अदाणी फाउंडेशन की गुजरात इकाई की सीएसआर प्रमुख पंक्ति शाह ने कहा, ‘‘महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए परिवार, समुदाय और कॉरपोरेट क्षेत्र का समर्थन जरूरी है। जब महिलाओं को अपने पेशेवर एवं व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करने के लिए सशक्त बनाया जाता है, तो वे न केवल अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करती हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज में सकारात्मक बदलाव भी लाती हैं।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)