अदाणी एंटरप्राइजेज ने 4,200 करोड़ रुपये जुटाए |

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 4,200 करोड़ रुपये जुटाए

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 4,200 करोड़ रुपये जुटाए

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 09:12 PM IST, Published Date : October 17, 2024/9:12 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने अपनी भविष्य की वृद्धि योजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये बड़े निवेशकों को शेयर जारी कर 4,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एईएल ने बयान में कहा कि कंपनी ने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 2,962 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 1.41 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए।

कंपनी ने कहा, “यह लेन-देन नौ अक्टूबर, 2024 को बाजार बंद होने के बाद शुरू किया गया था। इसका सौदा आकार लगभग 4,200 करोड़ रुपये (50 करोड़ डॉलर) था और यह 15 अक्टूबर, 2024 को बंद हुआ।”

क्यूआईपी में भारी मांग देखी गई, तथा निवेशकों के विविध समूह से सौदे के आकार के लगभग 4.2 गुना बोलियां प्राप्त हुईं, जिनमें वैश्विक दीर्घकालिक निवेशक, प्रमुख भारतीय म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियां शामिल थीं।

क्यूआईपी मूलत:, सूचीबद्ध कंपनियों के लिए बाजार नियामकों के पास कानूनी कागजी कार्रवाई प्रस्तुत किए बिना पूंजी जुटाने का एक तरीका है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने पिछले साल जनवरी में देश के सबसे बड़े अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 3,112 रुपये से 3,276 रुपये प्रति शेयर के बीच शेयर बेचकर 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी।

एफपीओ खुलने से ठीक पहले, अमेरिका की शोध-निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की जिसमें समूह पर अपनी कंपनियों के शेयरों के मूल्य हेराफेरी का आरोप लगाया गया था। इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। हालांकि, एफपीओ को पूर्ण अभिदान प्राप्त हुआ, लेकिन कंपनी ने बिक्री रद्द कर दी और पैसा वापस कर दिया था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)