अदाणी एंटरप्राइजेज के शुद्ध लाभ में दिसंबर तिमाही में 97 प्रतिशत की गिरावट |

अदाणी एंटरप्राइजेज के शुद्ध लाभ में दिसंबर तिमाही में 97 प्रतिशत की गिरावट

अदाणी एंटरप्राइजेज के शुद्ध लाभ में दिसंबर तिमाही में 97 प्रतिशत की गिरावट

Edited By :  
Modified Date: January 30, 2025 / 05:17 PM IST
,
Published Date: January 30, 2025 5:17 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 97 प्रतिशत घट गया है। कंपनी ने कहा कि मुख्य कोयला कारोबार की मात्रा में गिरावट से उसका मुनाफा घटा है।

कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 57.83 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,888.45 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नौ प्रतिशत गिरकर 22,848.42 करोड़ रुपये रही है।

कोयला कारोबार खंड से कंपनी की ईबीआईटीडीए (कर पूर्व आय) दिसंबर तिमाही में आधी रहकर 745 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी की कुल आमदनी में कोयला कारोबार की हिस्सेदारी एक-तिहाई से ज्यादा है।

मात्रा में गिरावट मुख्य रूप से बिजली क्षेत्र से कम मांग के कारण हुई, जहां नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदारी बढ़ गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही का लाभ ‘ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में गिरावट के कारण ऑस्ट्रेलिया में खनन की वित्तीय लागत में विदेशी विनिमय नुकसान से भी कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 3,254 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल आय छह प्रतिशत बढ़कर 72,763 करोड़ रुपये हो गई।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “नौ महीने का यह असाधारण प्रदर्शन परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचे और ऊर्जा बदलाव क्षेत्रों को बढ़ावा देने वाली एक शक्तिशाली कंपनी के रूप में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थिति को रेखांकित करता है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)