अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को मिली 25,000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर पारेषण परियोजना |

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को मिली 25,000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर पारेषण परियोजना

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को मिली 25,000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर पारेषण परियोजना

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 05:57 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 5:57 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को 25,000 करोड़ रुपये मूल्य की भादला-फतेहपुर एचवीडीसी परियोजना मिल गई है। यह कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।

एईएसएल ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह इस परियोजना के जरिये राजस्थान से छह गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा को उत्तरी भारत के विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाने का काम करेगी।

कंपनी ने कहा कि राजस्थान के भादला और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बीच प्रस्तावित यह परियोजना मिलने के साथ उसकी ऑर्डरबुक बढ़कर 54,761 करोड़ रुपये हो गई है।

अदाणी समूह की बिजली पारेषण कंपनी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। कंपनी ने इस परियोजना को साढ़े चार वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

एईएसएल ने यह परियोजना शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के तहत हासिल की। बोली प्रक्रिया का समन्वय आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने किया था।

परियोजना 20 जनवरी, 2025 को औपचारिक रूप से एईएसएल को हस्तांतरित कर दी गई।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कंदर्प पटेल ने कहा, ‘देश के कुछ सबसे मुश्किल इलाकों से नवीकरणीय ऊर्जा के कुशल परिवहन को सक्षम कर और उसे राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़कर एईएसएल भारत की कार्बन-कटौती यात्रा में अपनी भूमिका निभा रही है। हम परियोजना को समय पर और न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव के साथ पूरा करने के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी एवं तरीकों का इस्तेमाल करेंगे।’

एईएसएल देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली पारेषण कंपनी है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers