नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 20234-25 की पहली तिमाही में 1,190.66 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घाटा मुख्य रूप से बढ़े हुए खर्चों के कारण हुआ।
बीते वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी ने 181.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय हालांकि अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 5,489.97 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,772.25 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 4,443 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,124.69 करोड़ रुपये था।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली पारेषण कंपनी है।
भाषा अनुराग निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इटली की दक्षिणपंथी सरकार को 30 अरब यूरो के बजट…
15 hours ago