अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की बॉन्ड जारी कर 36 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना |

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की बॉन्ड जारी कर 36 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की बॉन्ड जारी कर 36 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2023 / 06:45 PM IST
,
Published Date: November 14, 2023 6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (पूर्व में अडाणी ट्रांसमिशन) निजी नियोजन के माध्यम से बॉन्ड जारी कर 36 करोड़ डॉलर (लगभग 3,000 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रही है।

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) रोहित सोनी ने एक निवेशक कॉल के दौरान कहा, ‘‘…हम 36 करोड़ डॉलर की पारेषण परिसंपत्तियों के निजी नियोजन की योजना बना रहे हैं। इन्हें पिछले तीन से चार साल के दौरान चालू किया गया है।’’

उन्होंने आगे बताया कि कंपनी अभी इसपर काम कर रही है कि क्या वह अगले साल के शुरू में बॉन्ड के जरिये 36 करोड़ डॉलर जुटा सकती है।

उन्होंने यह भी बताया कि इसपर अभी कागजी कार्रवाई चल रही है।

सोनी ने विश्लेषकों को कंपनी की और एक अरब डॉलर जुटाने की योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक अरब डॉलर जुटाने की योजना पर विचार कर रहे हैं, इसलिए हम अब भी इसपर काम कर रहे हैं।’’

इस साल मई में कंपनी के निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन या किसी अन्य मंजूर माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये तक की इक्विटी जारी कर धन जुटाने की मंजूरी दी थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers