अदाणी एयरपोर्ट्स ने ‘एवियो’ पेश किया, यात्रियों को बिना किसी देरी मिलेंगी जरूरी सूचनाएं |

अदाणी एयरपोर्ट्स ने ‘एवियो’ पेश किया, यात्रियों को बिना किसी देरी मिलेंगी जरूरी सूचनाएं

अदाणी एयरपोर्ट्स ने ‘एवियो’ पेश किया, यात्रियों को बिना किसी देरी मिलेंगी जरूरी सूचनाएं

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 03:20 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 3:20 pm IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने के विभिन्न तरीकों, प्रतीक्षा समय से लेकर गेट बदलने और बेल्ट पर बैग पहुंचने तक के बारे में बिना देरी जानकारी देने के लिए ‘एवियो’ डिजिटल मंच पेश किया है।

कंपनी देश में सात हवाई अड्डों का परिचालन करती है।

अदाणी एयरपोर्ट्स के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एवियो का मकसद विमानन समुदाय को एक साथ लाना है, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवा दी जा सकें।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के हितधारकों को बिनी किसी देरी के आंकड़ों तक पहुंच देने से यात्री सुरक्षा जांच, प्रतीक्षा समय, गेट बदलने और बेल्ट पर बैग आने सहित अन्य पहलुओं से संबंधित सूचनाएं आसानी से मिल सकेंगी।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)