अदाणी एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के विस्तार में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

अदाणी एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के विस्तार में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

अदाणी एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के विस्तार में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 07:56 PM IST, Published Date : October 15, 2024/7:56 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 15 अक्टूबर (भाषा) अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने 2027 तक तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआरवी) के विस्तार के लिए 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

कंपनी ने मंगलवार को यहां कहा कि ‘टीआरवी ग्रोथ कॉन्क्लेव’ में यह घोषणा की गई, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और यात्रा तथा पर्यटन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अदाणी एयरपोर्ट ने कहा कि इस परियोजना को ‘प्रोजेक्ट अनंत’ नाम दिया गया है, जिसका मकसद हवाई अड्डे की सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि करना है।

नए टर्मिनल को केरल के प्रतिष्ठित मंदिरों के आधार पर डिजाइन किया जाएगा।

इस समय हवाई अड्डा 45,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और सालाना लगभग 32 लाख यात्रियों को सेवाएं देता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)