नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) अक्षय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर की बुधवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने कारोबार के पहले दिन निर्गम मूल्य 289 रुपये से करीब 12 प्रतिशत नुकसान के साथ बंद हुआ।
कंपनी का शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य से 10.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 259 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 13.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 248.80 रुपये पर आ गया। अंत में यह 12.28 की गिरावट के साथ 253.50 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर अक्षय ऊर्जा कंपनी का शेयर 13.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 251 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में 11.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 255.15 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 15,338.98 करोड़ रुपये रहा।
दिन में बीएसई पर कंपनी के 13.33 लाख शेयरों और एनएसई पर 229.39 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 2.75 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
गुरुग्राम स्थित कंपनी का 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ 2,395 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 505 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
एक्मे सोलर होल्डिंग्स का इरादा नए निर्गम से हासिल राशि में से 1,795 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और एक हिस्सा कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए रखने का है।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)