अच्युत घटक ने कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) का कार्यभार संभाला |

अच्युत घटक ने कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) का कार्यभार संभाला

अच्युत घटक ने कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) का कार्यभार संभाला

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 01:48 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 1:48 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड ने अच्युत घटक के उसके निदेशक (तकनीकी) का पदभार संभालने की शुक्रवार को जानकारी दी।

घटक ने बी. वीरा रेड्डी का स्थान लिया है, जो पिछले वर्ष अगस्त में सेवानिवृत्त हो गए थे।

महारत्न कंपनी ने बयान में कहा, रेड्डी के सेवानिवृत्त होने के बाद से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन पी. एम. प्रसाद निदेशक (तकनीकी) पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

घटक ने कहा, ‘‘ कोयला उत्पादन में तेजी लाने, नवीनतम उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने और कोयला परिवहन प्रणाली को मजबूत करने, विशेष रूप से पर्यावरण अनुकूल प्रथम मील संपर्क परियोजनाएं और अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहन देने पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाएगा।’’

अच्युत घटक ने 1989 में सीआईएल की कोयला उत्पादक अनुषंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कनिष्ठ कार्यकारी प्रशिक्षु के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers