अभ्युदय जिंदल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने |

अभ्युदय जिंदल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने

अभ्युदय जिंदल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 06:11 PM IST, Published Date : October 19, 2024/6:11 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल को उद्योग निकाय इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) का अध्यक्ष बनाया गया है।

चैंबर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि जिंदल ने एनएएफए कैपिटल के प्रबंध निदेशक अमेय प्रभु का स्थान लिया है। प्रभु का आईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 18 अक्टूबर को खत्म हो गया था।

इस मौके पर जिंदल ने उद्योग जगत के नेताओं और सरकारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, ”मेरा लक्ष्य टिकाऊ व्यावसायिक प्रथाओं और समावेशी विकास को बढ़ावा देना तथा वैश्विक स्तर पर भारतीय उद्योगों को सशक्त बनाने वाली नीतियों की वकालत करना है।”

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। जिंदल बोस्टन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)