मुकदमेबाजी पर अभिषेक लोढ़ा ने कहा, यह विशुद्ध कॉरपोरेट विवाद, भाइयों के बीच कुछ नहीं |

मुकदमेबाजी पर अभिषेक लोढ़ा ने कहा, यह विशुद्ध कॉरपोरेट विवाद, भाइयों के बीच कुछ नहीं

मुकदमेबाजी पर अभिषेक लोढ़ा ने कहा, यह विशुद्ध कॉरपोरेट विवाद, भाइयों के बीच कुछ नहीं

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 03:43 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 3:43 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने रविवार को कहा कि ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर उनकी कंपनी और अभिनंदन लोढ़ा परिवार के बीच विवाद ‘पूरी तरह से कॉरपोरेट’ है और इसका ‘भाइयों से कोई लेना-देना नहीं है।’

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने हाल ही में अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा गठित हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (एचओएबीएल) के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपने ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है और उचित निषेधाज्ञा, राहत और हर्जाने की मांग की है।

अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि उन्हें अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा रियल एस्टेट का कारोबार करने से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को अपने ट्रेडमार्क – ‘लोढ़ा’ और ‘लोढ़ा ग्रुप’ की सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स शेयर बाजारों में सूचीबद्ध देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है, जबकि ‘हाउस ऑफ अभिनव लोढ़ा’ अयोध्या सहित विभिन्न शहरों में भूखंड विकास में लगी है।

इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अभिषेक ने कहा, “वह (अभिनंदन) मेरा भाई है। मुझे उससे बहुत लगाव है और मैंने उसकी मदद के लिए जो कुछ भी कर सकता था, किया है और मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। यह ट्रेडमार्क के एक बहुत ही साधारण मुद्दे पर मुकदमा है।”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उपभोक्ताओं को यह जानने का अधिकार है कि वे किस कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ‘लोढ़ा’ ब्रांड पिछले चार दशक में काफी प्रयासों से बनाया गया है। ‘एक कंपनी के रूप में हम अपने ब्रांड को कमजोर नहीं होने दे सकते।’

अभिषेक ने कहा कि मैक्रोटेक के शेयरधारकों में दुनिया के कुछ शीर्ष निवेशक शामिल हैं, इसलिए कंपनी को अपने उपभोक्ताओं और शेयरधारकों के हितों की रक्षा के लिए मुकदमा दायर करना पड़ा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers