अभिषेक लोढ़ा, परिवार मैक्रोटेक डेवलपर्स में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी परमार्थ इकाई को हस्तांतरित करेंगे |

अभिषेक लोढ़ा, परिवार मैक्रोटेक डेवलपर्स में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी परमार्थ इकाई को हस्तांतरित करेंगे

अभिषेक लोढ़ा, परिवार मैक्रोटेक डेवलपर्स में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी परमार्थ इकाई को हस्तांतरित करेंगे

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 05:30 PM IST, Published Date : October 28, 2024/5:30 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) लोढ़ा समूह के प्रवर्तक अभिषेक लोढ़ा और उनका परिवार सूचीबद्ध कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा परमार्थ इकाई लोढ़ा फिलन्थ्रपी फाउंडेशन को हस्तांतरित करेंगे। इसकी कुल कीमत करीब 20,000 करोड़ रुपये बैठती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से है। यह लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है।

लोढ़ा फिलन्थ्रपी फाउंडेशन (एलपीएफ) एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह अपनी समस्त आय तथा परिसंपत्तियों का उपयोग केवल राष्ट्रीय और सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए करता है।

कंपनी बयान के अनुसार, ‘‘ एलपीएफ की प्रारंभिक निधि करीब 20,000 करोड़ रुपये (2.5 अरब अमेरिकी डॉलर) होगी।’’

राष्ट्रीय तथा सामाजिक कार्यों के लिए अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा आवंटित करने के परिवार के फैसले पर मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘‘ करीब 100 वर्ष पहले टाटा परिवार ने अपने उद्यम में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा टाटा ट्रस्ट को दे दिया था। भारत पर इस कदम का व्यापक प्रभाव हुआ और टाटा ट्रस्ट द्वारा किया गया अच्छा कार्य मेरे लिए एक बड़ी प्रेरणा रहा है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)