नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड ने मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 266.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया है।
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।कंपनी को एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 194.54 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन आय 3,406.65 रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,879.73 करोड़ रुपये थी।
मार्च तिमाही में इसका कुल खर्च 3,813.87 करोड़ रुपये रहा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)