Publish Date - February 26, 2025 / 08:54 AM IST,
Updated On - February 26, 2025 / 08:54 AM IST
Ad
Aaj Sone Chandi Ka Rate 26 February 2025| Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
सोने की कीमत में 120 रुपए की बढ़ोतरी
चांदी के दाम में 700 रुपये की तेजी
दिल्ली में आज सोने का भाव 88053.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है
Aaj Sone Chandi Ka Rate 26 February 2025: नई दिल्ली। फरवरी का महीना खत्म होने को आ गया, लेकिनसोने की कीमतों में गिरावट आने का नाम नहीं ले रही है। सोने-चांदी की कीमतें हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है, जिससे आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शादियों के इस सीजन में सोना जहां हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने पर लगा लगा तो वहीं, चांदी 1 लाख के ऊपर चल रही है। ऐसे में बात करें आज 26 फरवरी 2025 की तो सोने की कीमत में 120 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, आज चांदी के दाम में 700 रुपये की तेजी देखने को मिली है।
आज सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price Today 26 February 2025)
आज 26 फरवरी 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 8805.3 रुपये प्रति ग्राम है, जो 120.0 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 8072.3 रुपये प्रति ग्राम है, जो 110.0 रुपये की वृद्धि को दर्शाता है। बात करें चांदी की तो 104200.0 प्रति किलोग्राम है, यानि 700.0 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।