भारत मोबिलिटी एक्सपो के पहले दो दिनों में कुल 90 वाहनों को किया गया प्रदर्शित |

भारत मोबिलिटी एक्सपो के पहले दो दिनों में कुल 90 वाहनों को किया गया प्रदर्शित

भारत मोबिलिटी एक्सपो के पहले दो दिनों में कुल 90 वाहनों को किया गया प्रदर्शित

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 07:03 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 7:03 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ को लेकर वाहन विनिर्माताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनी के पहले दो दिनों में ही कुल 90 वाहन उत्पादों को पेश कर दिया गया।

शुक्रवार को शुरू हुई वाहन प्रदर्शनी के शुरुआती दो दिन मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित थे। इस दौरान व्यापक पहुंच हासिल करने के मकसद से वाहन कंपनियों ने बड़ी संख्या में अपने नए उत्पादों को मीडिया के सामने पेश किया जिनमें इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की विशेष उपस्थिति देखने को मिली।

प्रदर्शनी स्थल ‘भारत मंडपम’ में आयोजित प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ के पहले दिन कुल 34 उत्पाद पेश किए गए जबकि दूसरे दिन शनिवार को यह संख्या बढ़कर 56 हो गई। इस तरह मीडिया के लिए निर्धारित दो दिनों में कुल 90 पेशकश के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।

इस दौरान वाहन कंपनियों ने नई प्रौद्योगिकी पर आधारित कारें, बस और ट्रक से लेकर मोटरसाइकिल एवं स्कूटर तक पेश किए हैं। खास बात यह है कि इन नए उत्पादों का बड़ा हिस्सा ईवी प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए विकसित किया गया है।

भारतीय कंपनियों के अलावा विदेशी कंपनियां भी इस वाहन प्रदर्शनी में पूरे उत्साह के साथ शिरकत करती हुई नजर आ रही हैं। मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर, टाटा मोटर्स एवं जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर जैसी कंपनियों के साथ चीन की बीवाईडी और वियतनाम की विनफास्ट के उत्पादों को लेकर भी दिलचस्पी देखने को मिली है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने पहला इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा पेश किया जबकि हुंदै मोटर इंडिया ने अपने लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार पेश किया है।

लक्जरी वाहन कंपनियों मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और पोर्शे ने भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपने नए उत्पादों को पेश किया और कुछ उत्पादों का अनावरण किया।

वेव मोबिलिटी ने 3.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में भारत की पहली सौर इलेक्ट्रिक कार ‘ईवा’ को पेश कर खासी दिलचस्पी पैदा कर दी है। कंपनी शहरी परिवहन के लिहाज से विकसित इस छोटी कार को अगले साल लेकर आने वाली है।

दोपहिया खंड में भी हीरो मोटोकॉर्प, होंडा एवं सुजुकी मोटर ने इलेक्ट्रिक एवं फ्लैक्स ईंधन से चलने वाले वाहनों पर दांव लगाए हैं। इसके साथ न्यूमेरोस मोटर्स जैसी नई कंपनी भी अपना ई-स्कूटर ‘डिप्लोस मैक्स’ 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है।

एक्सपो में अपने नए वाहनों को पेश करने के साथ कंपनियों ने अपने मौजूदा उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है। इसके जरिये कंपनियां प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में आने वाले लोगों तक अपनी आकर्षक मौजूदगी दर्ज कराना चाहती हैं।

भाषा प्रेम अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers