नईदिल्ली: websites banned in india: अमेरिकी तकनीकी दिग्गज गूगल के खतरा विश्लेषण समूह ने भारत से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा डोमेन और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया दिया है। इनका उपयोग हैक-फॉर-हायर समूहों द्वारा दुनिया भर के इस्तेमाल करने वालों को टारगेट करके अटैक किया जा रहा था।
websites ban in india: यूजर्स को इसके बारे में जानकारी देने के लिए एक ब्लॉक पोस्ट पब्लिश किया है। जिसमें उन्होंने ने प्रतिबंधित डोमेन लिंक को लिस्ट किया है। ये वेबसाइटों या ऐप्स के लिए नकली लॉगिन पेज के रूप में प्रदर्शित होकर यूजर्स के पीसी/लैपटॉप में जासूसी टूल इंजेक्ट करते थे।
websites ban in india: ब्लॉक में बताया गया है कि यूजर्स और गूगल को इन खतरों से बचाने के लिए हमने खतरों की एक सीरीज पर विश्लेषण प्रकाशित किया है। हम हैक फॉर हायर कहे जाने वाले उन लोगों की जानकारी दे रहे हैं, जिनका ध्यान आपके खातों की जानकारी निकालने और डाटा को सेवा के रूप में बेचने पर है।
एफएसआईबी ने इंडियन बैंक के एमडी, सीईओ पद के लिए…
13 hours ago