नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) केंद्र सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने के लिए देशभर में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जन औषधि दिवस-2023 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, ताकि सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
यादव ने कहा कि इन केंद्रों पर कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं, जिससे जनता को महंगी दवाओं के बोझ से राहत मिल रही है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार द्वारा इन जन औषधि केन्द्रों पर महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सस्ते दामों पर सेनेटरी पैड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।
यादव ने कहा कि मोदी सरकार साल के अंत तक देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुजरात के जीएसटी विभाग ने 3.53 करोड़ रुपये की कर…
14 hours agoजेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
14 hours ago