8th Pay Commission Applicable Date

8th Pay Commission Applicable Date: सरकारी कर्मचारियों को कब से मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ? सैलरी में होगा बंपर इजाफा, जानिए कितना आएगा खाते में

8th Pay Commission Applicable Date: सरकारी कर्मचारियों को कब से मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ? सैलरी में होगा बंपर इजाफा, जानिए कितना आएगा खाते में

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 04:44 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 4:44 pm IST

नई दिल्ली: 8th Pay Commission Applicable Date मोदी कैबिनेट ने आज हुई बैठक में अहम फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल मोदी कैबिनेट ने आज 8वां वेतन आयोग गठन करने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से देशभर में लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि 8वें वेतन आयोग को 2026 से लागू किया जाएगा।

Read More: Saif Ali Khan: सैफ अली खान को 6 बार चाकू मारा गया, जानें अब कैसी है हालत 

8th Pay Commission Applicable Date मोदी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ‘’1947 से अब तक सात वेतन आयोग लागू हो चुके हैं। पीएम मोदी ने एक रेग्युलर पे कमिशन बनाने का संकल्प लिया था, जिसके हिसाब से 2016 में सातवां वेतन आयोग शुरू हुआ था, जोकि 2026 तक चलना था, लेकिन उससे एक साल पहले ही सरकार ने इसे मंजूर कर दिया गया है।”

गौरतलब है कि वेतन आयोग का गठन हर 10 साल में एक बार किया जाता है ताकि कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन में लगातार संशोधन करने के लिए सिफारिश की जा सके। महंगाई समेत कई फैक्टर्स के हिसाब से सैलरी और पेंशन में इजाफा किया जाता है। आखिरी वेतन आयोग यानी कि सातवें वेतन आयोग का गठन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार ने साल 2014 में किया था। इसके बाद 2016 में सिफारिशों को मोदी सरकार ने लागू किया था। सातवें वेतन आयोग से पहले, चौथे, पांचवें और छठे वेतन आयोगों का कार्यकाल भी 10-10 सालों का था। इसी वजह सरकारी कर्मचारी काफी समय से आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे थे।

Read More: Saif Ali Khan Attack CCTV Footage: सैफ अली खान पर हमला करने वाला CCTV फुटेज लगा पुलिस के हाथ, आरोपी ऐसे पहुंचा घर के अंदर तक

इससे पहले संसद में भी आठवें वेतन आयोग को लेकर सवाल पूछा जा चुका है। हालांकि, उस समय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने साफ किया था कि सरकार के पास फिलहाल आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसके बाद, ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉय फेडरेशन ने पिछले महीने दो टूक कहा था कि अगर नए साल पर आठवें वेतन आयोग को लेकर उनकी मांगों को नहीं मांगा गया तो देशव्यापी प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही नेशनल काउंसिल (स्टाफ साइड) ज्वाइंट कंसेलटेटिव मशीनरी ने भी केंद्रीय कैबिनेट सचिव को लेटर लिखकर तुरंत ही नए वेतन आयोग की मांग की थी।

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

फिटमेंट फैक्टर वह गुणांक है, जिसके जरिए सैलरी और पेंशन में संशोधन किया जाता है। 7वें वेतन आयोगने 2.57 का फिटमेंट फैक्टर सुझाया था, जिससे न्यूनतम वेतन 7,000 से बढ़कर ₹17,990 हो गया था। अब 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर कितना रखा जाएगा ये देखना होगा। वेतन आयोग के चेयरमैन 2026 तक अपनी सिफारिशें पेश करेंगे, उसमें ही इस बात का पता चल सकेगा।

7वें वेतन आयोग के गठन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में सबसे कम इजाफा हुआ।दरअसल, सैलरी को फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से बढ़ाया गया। इसमें इसे 2.57 गुना रखा गया। इससे बेसिक सैलरी 18000 रुपए की गई। अगर इसी फॉर्मूले को आधार माना जाता है तो 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर की अधिकमत रेंज के तहत न्यूनतम सैलरी 26000 रुपए हो जाएगी।

Read More: Delhi Assembly election: भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को टिकट

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा?

8वां वेतन आयोग 2026 से लागू किया जाएगा। हालांकि, इसकी सिफारिशों को समय से पहले लागू करने की संभावना भी हो सकती है।

"8वें वेतन आयोग" से सैलरी में कितना इजाफा होगा?

8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाए जाने की संभावना है। यदि इसे 3.0 या उससे अधिक किया जाता है, तो न्यूनतम सैलरी ₹26,000 हो सकती है, जो वर्तमान ₹18,000 से काफी अधिक है।

"फिटमेंट फैक्टर" क्या होता है?

फिटमेंट फैक्टर वह गुणांक है, जिसके जरिए कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को संशोधित किया जाता है। 7वें वेतन आयोग में इसे 2.57 रखा गया था। 8वें वेतन आयोग में इसके बढ़ने की संभावना है।

8वें वेतन आयोग की सिफारिशें कौन तय करेगा?

8वें वेतन आयोग के चेयरमैन और उनकी टीम सिफारिशें तय करेंगी। ये सिफारिशें महंगाई, आर्थिक स्थिति और कर्मचारियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएंगी।

7वें वेतन आयोग से 8वें वेतन आयोग में क्या बदलाव होंगे?

8वें वेतन आयोग में सैलरी और पेंशन में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। साथ ही फिटमेंट फैक्टर, बेसिक सैलरी, और अन्य लाभों में भी सुधार होगा।

"8वां वेतन आयोग" का गठन क्यों जरूरी है?

महंगाई और जीवन यापन की लागत में वृद्धि के चलते, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में संशोधन के लिए 8वें वेतन आयोग का गठन जरूरी है।
 
Flowers