त्योहारी मौसम से पहले मीशो के मंच पर 8.5 लाख अस्थायी रोजगार सृजित |

त्योहारी मौसम से पहले मीशो के मंच पर 8.5 लाख अस्थायी रोजगार सृजित

त्योहारी मौसम से पहले मीशो के मंच पर 8.5 लाख अस्थायी रोजगार सृजित

:   Modified Date:  September 5, 2024 / 04:21 PM IST, Published Date : September 5, 2024/4:21 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने बृहस्पतिवार को कहा कि त्योहारी मौसम से पहले उसके विक्रेता और लॉजिस्टिक नेटवर्क के भीतर 8.5 लाख अस्थायी नौकरियां पैदा हुई हैं जिनका बड़ा हिस्सा छोटे शहरों एवं कस्बों का है।

मीशो ने एक बयान में कहा कि आगामी त्योहारी बिक्री में बढ़ने वाली मांग को ध्यान में रखते हुए ये रोजगार सृजित हुए हैं। यह पिछले साल के त्योहारी मौसम में दिए गए रोजगार से करीब 70 प्रतिशत अधिक है।

मीशो के मुख्य अनुभव अधिकारी (पूर्णता एवं अनुभव) सौरभ पांडेय ने कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर खासे रोमांचित हैं कि त्योहारी मौसम में हमारी वजह से 8.5 लाख मौसमी रोजगार पैदा हुए हैं। इनमें से अधिकांश रोजगार तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में केंद्रित हैं।’’

बयान के मुताबिक, मीशो के मंच पर पंजीकृत विक्रेताओं ने आगामी त्योहारी सत्र को देखते हुए करीब पांच लाख लोगों को काम पर रखा है जबकि 3.5 लाख अस्थायी रोजगार तीसरे पक्ष के लॉजिस्टिक सेवा प्रदाताओं के जरिये दिए गए हैं।

मीशो ने कहा कि ये रोजगार मुख्य रूप से उत्पाद की लॉजिस्टिक एवं आपूर्ति संरचना से संबंधित हैं।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)