नईदिल्ली। 7th Pay Commission: लंबे समय से सांतवे वेतन आयोग के तहत अपनी बढ़ी हुई डीए का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जुलाई में उनको बकाए की राशि मिल जाएगी, और वो भी 17 फीसदी की जगह 28 फीसदी की बढोतरी के साथ मिलेगी। लेकिन इसके पहले सरकारी कर्मचारियों को काफी नुकसान सहना पड़ा है।
read more: बड़ी खबर ! 1 जुलाई से ATM, ब्रांच विड्राल, चेकबुक समेत इन सेवाओं के लिए भी दे…
दरअसल, सरकारी कर्मचारियों का डीए यानी महंगाई भत्ते पर रोक लग गई थी, बीते साल में 1 जनवरी, 2020 और 1 जुलाई, 2020 को केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्तों की किस्त पर रोक लगा दी थी, इस रोक के कारण कर्मचारियों और पेंशनर्स को दोहरा नुकसान हो रहा है एक तरह वह महंगाई की मार झेल रहे हैं दूसरी और 18 महीने से महंगाई भत्ता नहीं मिला है, ऐसे में एक 10 हजार की ग्रेड वाले सरकारी कर्मचारी को करीब 2.88 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।
read more: राज्यों की कर्ज सीमा को बिना शर्त जीएसडीपी का पांच प्रतिशत किया जाय…
एक सरकारी कर्मचारी जिसकी ग्रेड सैलरी 10,000 रुपए के ब्रैकेट में आती है, यानी वो 144200 से 218200 रुपए की बैसिक पे के दायरे मे आता है, इस कंडीशन में अगर उस कर्मचारी का 1 जनवरी 2020 से जून 2020 तक की डीए की राशि 34608 से 52368 रुपए की बनती है। इसके बाद फिर अगले 6 महीने की किस्त जो 1 जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक बनती है वो होती है 60564 रुपए से लेकर 91644 रुपए। चूकि डीए अभी तक बकाया है तो फिर अगले 7 महीने का बकाया जो 1 जनवरी 2021 से लेकर 30 जून 2021 तक होता है वो है 95172 रुपए से लेकर 144012 रुपए। इन छह छह महीने की इन तीनों किस्त को जोड़ दिया जाए तो यह रकम 1,90,344 रुपए से लेकर 2,88,024 रुपए तक। यानी एक सरकारी कर्मचारी जो इस ब्रैकेट में आ रहा है उसे कुल 18 महीने में 2.88 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है।
read more: पांच जून : सेना ने स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकियों के सफाए के लिए चल…
सरकारी कर्मचारियों को 17 फीसदी के हिसाब से मिल रहा था जिसे अबतक तीन बार बढ़ाया जा चुका है, हालांकि अभी तक बढ़ी हुई राशि मिली नहीं है। पहली बार डीए में जनवरी, 2020 में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी। इसके बाद जून, 2020 में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी। जनवरी, 2021 में भी महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी। इस कुल बढ़ोत्तरी के साथ अब केंद्रीय कर्मचारियों को 28 प्रतिशत दर के आधार पर महंगाई भत्ता मिलना चाहिए।
बजट: सीआईआई ने रोजगार सृजन के लिए सात सूत्री एजेंडा…
11 hours agoएनारॉक इस साल कार्यालय स्थल पट्टा टीम को दोगुना कर…
11 hours agoभारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई: गोयल
12 hours ago