7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदों को तगड़ा झटका! अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, DA को लेकर भी बजट में प्रावधान नहीं | 7th Pay Commission: A big shock to the expectations of government employees! Salary will not increase yet

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदों को तगड़ा झटका! अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, DA को लेकर भी बजट में प्रावधान नहीं

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदों को तगड़ा झटका! अभी नहीं बढ़ेगी सैलरी, DA को लेकर भी बजट में प्रावधान नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: February 2, 2021 9:26 am IST

7th CPC Latest News: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमावर को संसद में मोदी सरकार का नौंवा बजट (Budget 2021-22) पेश किया। इस आम बजट से लाखों सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि बजट में सातवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर को संशोधित नहीं किया गया जिससे न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो सके और न ही डीए को लेकर कुछ कहा है।

ये भी पढ़ें:भारत का निकट अवधि में राजकोषीय घाटा अनुमान से अधिक: फिच

बता दें कि करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से सातवें वेतन आयोग के तहत बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की सिफारिश कर रहे थे, इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) में भी इजाफा होने की उम्मीद थी। मोदी सरकार अगर फिटमेंट फैक्टर में इजाफे को मंजूरी देती तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 8 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता था। बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है, अब कर्मचारी इसे 3.68 करने की मांग करने को लेकर अड़े हैं। बजट में केंद्रीय कर्मचारियों की यह मांग पूरी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, निर्धारित योग्यता रखने वाले आश्…

कर्मचारियों का कहना है कि सातवें वेतन आयोग के तहत मौजूद न्यूनतम सैलरी काफी कम है, वर्तमान में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये तय किया है, जबकि सरकारी कर्मचारी इसे बढ़ाकर 26,000 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 29 जून 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करने का ऐलान किया. हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों को इसका फायदा 1 जनवरी 2016 से ही मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: UGC-NET 2021 का शेड्यूल जारी, 2 फरवरी से 2 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन, प…