ओडिशा व्यापार सम्मेलन में एलएन मित्तल सहित 7,500 प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद: मंत्री |

ओडिशा व्यापार सम्मेलन में एलएन मित्तल सहित 7,500 प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद: मंत्री

ओडिशा व्यापार सम्मेलन में एलएन मित्तल सहित 7,500 प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद: मंत्री

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2025 / 08:30 PM IST
,
Published Date: January 25, 2025 8:30 pm IST

भुवनेश्वर, 25 जनवरी (भाषा) ओडिशा में 28 जनवरी से शुरू होने वाले दो दिवसीय व्यापार शिखर सम्मेलन में एल एन मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, सज्जन जिंदल, नवीन जिंदल, करण अदाणी और कई अन्य दिग्गज हस्तियों सहित उद्योग जगत के करीब 7,500 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

राज्य के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वैन ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा’ सम्मेलन में 20 देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि अब तक 16 देशों के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है, जबकि चार अन्य भी बाद में शामिल हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।

स्वैन ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ”इस शिखर सम्मेलन में पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने और उन्हें जमीन पर उतारने के लिए गंभीर है।”

मंत्री ने कहा, ”नई सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले सात महीनों में ही 2.75 लाख करोड़ रुपये के 159 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इनसे 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।”

इस दौरान स्टार्टअप ओडिशा, ओडिशा में कौशल और महिला उद्यमिता पर विषयगत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, साथ ही विभिन्न गोलमेज बैठकें भी होंगी। सम्मेलन के दौरान ‘मेक इन ओडिशा एक्सपो’ भी आयोजित किया जाएगा।

यह सम्मेलन आम जनता के लिए 30 जनवरी को खुलेगा। सम्मेलन में करीब 150 प्रदर्शक अपने उत्पाद, सेवाएं और नवाचार प्रदर्शित करेंगे।

राज्य के संस्कृति विभाग ने प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना पद्मश्री अरुणा मोहंती के प्रदर्शन और ड्रोन शो की भी व्यवस्था की है। पाण्डेय

पाण्डेय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers