त्योहारी ‘सीजन सेल’ के पहले दिन मीशो पर 6.5 करोड़ लोग आए, ऑर्डर दोगुना |

त्योहारी ‘सीजन सेल’ के पहले दिन मीशो पर 6.5 करोड़ लोग आए, ऑर्डर दोगुना

त्योहारी ‘सीजन सेल’ के पहले दिन मीशो पर 6.5 करोड़ लोग आए, ऑर्डर दोगुना

:   Modified Date:  September 28, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : September 28, 2024/7:48 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स मंच मीशो ने शनिवार को कहा कि त्योहारों के दौरान ‘मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल’ के पहले दिन उसके पोर्टल पर लगभग 6.5 करोड़ लोग आए।

मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने कहा कि कंपनी के ऐप डाउनलोड बिक्री से पहले लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच गए और बिक्री के पहले दिन शुक्रवार को खरीद ऑर्डर की संख्या पिछले सत्र की तुलना में दोगुनी हो गई।

आत्रे ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “कल दोपहर दो बजे तक ही हम पिछले साल के पहले दिन दिए गए सबसे ज्यादा ऑर्डर को पार कर चुके थे। दिन के अंत तक यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई थी। पहले दिन लगभग 6.5 करोड़ ग्राहक मोबाइल ऐप पर आए।”

शोध कंपनी स्टैटिस्टा की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में भारतभर में ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या लगभग 25 करोड़ होने का अनुमान है और 2027 में यह बढ़कर 42.5 करोड़ हो सकती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)