उड़ान के तहत 601 मार्ग, 71 हवाई अड्डे चालू हुए: नागर विमानन मंत्रालय |

उड़ान के तहत 601 मार्ग, 71 हवाई अड्डे चालू हुए: नागर विमानन मंत्रालय

उड़ान के तहत 601 मार्ग, 71 हवाई अड्डे चालू हुए: नागर विमानन मंत्रालय

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 08:39 PM IST, Published Date : October 20, 2024/8:39 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि आठ साल पहले शुरू की गई क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत 601 मार्ग और 71 हवाई अड्डे चालू हो गए हैं।

उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) का उद्देश्य क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाना और हवाई यात्रा को अधिक किफायती बनाना है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर मार्गों सहित 601 मार्गों को चालू कर दिया गया है और इनमें से लगभग 28 प्रतिशत मार्ग सबसे दूरदराज के स्थानों के लिए सेवा देते हैं।

बयान के मुताबिक, ”कुल 86 एयरोड्रोम – जिसमें 71 हवाई अड्डे, 13 हेलीपोर्ट और दो जल एयरोड्रोम शामिल हैं – चालू हो गए हैं। इससे 2.8 लाख से अधिक उड़ानों के जरिये 1.44 करोड़ से अधिक यात्रियों को लाभ हुआ।”

इस बीच, देश में चालू हवाई अड्डों की संख्या 2014 में 74 से दोगुनी होकर 2024 में 157 हो गई है। सरकार का लक्ष्य 2047 तक इनकी संख्या को बढ़ाकर 350-400 तक करना है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)