54th GST Council Meet: From GST Rates, Compensation Cess, To Cross-Border Transactions, What To Expect?

54th GST Council Meet: बीमा प्रीमियम पर लगने वाले टैक्स से आज मिलेगी मुक्ति? GST Council की 54वीं बैठक में लिए जा सकते हैं ये अहम फैसले

54th GST Council Meet: बीमा प्रीमियम पर लगने वाले टैक्स से आज मिलेगी मुक्ति? GST Council की 54वीं बैठक में लिए जा सकते हैं अहम फैसले

Edited By :   Modified Date:  September 9, 2024 / 11:30 AM IST, Published Date : September 9, 2024/11:30 am IST

नई दिल्ली: 54th GST Council Meet  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज यानि नौ सितंबर को जीएसटी परिषद की बैठक होगी। बैठक में दरों को युक्तिसंगत बनाने, कर ‘स्लैब’ को कम करने के अलावा जीएसटी के तहत उलटा शुल्क हटाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

Read More: Today News and Live Updates 09 September 2024 : कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर SC में सुनवाई शुरू, CJI ने संदीप घोष को लेकर दागे कई सवाल, यहां जानें हियरिंग की लाइव अपडेट 

54th GST Council Meet सूत्रों की मानें तो आज होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में बीमा प्रीमियम पर कराधान, दरों को युक्तिसंगत बनाने पर जीओएम के सुझाव और ऑनलाइन गेमिंग पर स्थिति रिपोर्ट सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। बैठक में, केंद्रीय और राज्य कर अधिकारियों वाली फिटमेंट कमेटी जीवन, स्वास्थ्य और पुनर्बीमा प्रीमियम पर लगाए गए जीएसटी और उनके राजस्व निहितार्थ पर एक रिपोर्ट पेश करेगी।

Read More: Road Accident : तेज रफ्तार ने फिर ले ली 6 लोगों की जान, दो कारों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, सड़क पर मच गई चीख-पुकार

वहीं, बैठक से एक दिन पहे दिल्ली के दिल्ली की वित्तमंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्राप्त अनुसंधान अनुदान पर जीएसटी लगाने का मुद्दा जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में उठाएंगी। आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘(केंद्र) सरकार ने 2014 से 2024 तक अनुसंधान के लिए बजट आवंटन को कम कर दिया है। यदि कोई शैक्षणिक संस्थान किसी निजी संस्था से अनुसंधान अनुदान प्राप्त करता है, तो सरकार 18 प्रतिशत जीएसटी लगाती है, जो उचित नहीं है। हम इसका विरोध करेंगे।’’

Read More: Bajaj Housing Finance IPO: 120 रुपए के भाव पर लिस्ट हो सकता है कंपनी का शेयर, मिल रहे मोटा मुनाफा के संकेत

उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में अनुसंधान अनुदान पर कर नहीं लगाया जाता है। आतिशी ने कहा कि दूसरा मुद्दा जो वह सोमवार को होने वाली जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में उठाएंगी, वह 2,000 रुपये से कम के ऑनलाइन लेनदेन पर जीएसटी लगाना है। उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार 2000 रुपये से कम के ऑनलाइन लेनदेन पर जीएसटी (माल एवं सेवाकर) लगाने का प्रस्ताव लेकर आ रही है। पहले ऐसे छोटे लेनदेन पर कोई जीएसटी नहीं लगाया जाता था। हम इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे।’’

Read More: MP News: बदलेगी प्रदेश के जिलों की सीमाएं, अब मुख्यालय तक पहुंचने के लिए नहीं करना होगा लंबा सफर, सरकार ने बनाया परिसीमन आयोग

बता दें कि पिछली परिषद की बैठक 23 जून को हुई थी, जिसके बाद सीतारमण ने कहा था कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुमंत चौधरी के नेतृत्व में दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (जीओएम) कार्य की स्थिति और समिति द्वारा ‘कवर’ किए गए पहलुओं तथा समिति के समक्ष लंबित कार्यों पर एक प्रस्तुति देगा।

Read More: Murder in Ganesh Pandal: खून से लाल हुआ गणेश पंडाल, बहन पर कमेंट करने पर आरोपियों ने युवक को उतारा मौत के घाट!

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो