315वर्क एवेन्यू ने पुणे में 56,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल पट्टे पर लिया |

315वर्क एवेन्यू ने पुणे में 56,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल पट्टे पर लिया

315वर्क एवेन्यू ने पुणे में 56,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थल पट्टे पर लिया

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 10:43 AM IST
,
Published Date: September 13, 2024 10:43 am IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) सह-कार्य स्थल प्रदाता कंपनी 315वर्क एवेन्यू ने बढ़ती मांग के बीच अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए पुणे में 56,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थान पट्टे पर लिया है।

बेंगलुरु स्थित 315वर्क एवेन्यू के पास वर्तमान में बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई और पुणे में कई प्रमुख स्थानों पर लगभग 25 लाख वर्ग फुट जगह है, जिसमें लगभग 50,000 सीटें हैं।

कंपनी दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में भी अपना विस्तार करने और मौजूदा बाजारों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की योजना बना रही है।

पुणे में 315वर्क एवेन्यू के छह केंद्र हैं जो लगभग छह लाख वर्ग फीट में फैले हैं। इसमें एसेन्डास, पंचशील और रहेजा जैसे प्रमुख डेवलपर्स हैं, जिनकी कुल क्षमता लगभग 12,000 सीट है।

315वर्क एवेन्यू के संस्थापक मानस मेहरोत्रा ​​ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में पुणे के सह-कार्यस्थल बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिसका कारण बढ़ती युवा आबादी, बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों की उपस्थिति और कई स्टार्टअप का प्रसार है।’

भाषा

अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers