सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना में 31 लाख किसान लाभान्वित: मंत्री |

सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना में 31 लाख किसान लाभान्वित: मंत्री

सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना में 31 लाख किसान लाभान्वित: मंत्री

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 07:24 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 7:24 pm IST

जयपुर, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान में 31 लाख किसानों को सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना में 172 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

उन्होंने प्रश्नकाल में बताया कि राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन से प्रदेश के 31 लाख किसानों को सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना में 172 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना में प्रीमियम की राशि किसानों द्वारा वहन की जाती है।

उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के समय वर्ष 2023-24 में सहकार जीवन बीमा सुरक्षा योजना के तहत राज्य के 31 लाख किसानों ने लगभग 360 करोड़ रुपये का प्रीमियम वहन किया। अब राज्य सरकार द्वारा प्रीमियम कम किया गया है, जिससे किसानों द्वारा वर्ष 2024-25 लगभग 186 करोड़ रुपये का प्रीमियम भुगतान किया गया है।

सहकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि प्राथमिक ऋणदाता समितियों में सदस्यों के लिए सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना तथा राज्य की अल्पकालीन कृषि संरचना में फसली ऋण लेने वाले कृषक सदस्यों की सामाजिक सुरक्षा के लिए राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना लागू है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में पिछली सरकार ने बीमा कंपनी का चयन नहीं किया। इस कारण राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की क्रियान्वित नहीं की गई।

उन्होंने सदन में आश्वस्त किया कि बीमा योजनाओं के अलग अलग प्रीमियम के मामले में समिति जांच करेगी तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लिए जाने का प्रावधान नहीं है। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण एक भी मामला निरस्त नहीं किया गया है।

भाषा पृथ्वी

संतोष पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)