अमेजन के फ्यूचर इंजीनियर कार्यक्रम के तहत 30 लाख विद्यार्थियों को प्रशिक्षण |

अमेजन के फ्यूचर इंजीनियर कार्यक्रम के तहत 30 लाख विद्यार्थियों को प्रशिक्षण

अमेजन के फ्यूचर इंजीनियर कार्यक्रम के तहत 30 लाख विद्यार्थियों को प्रशिक्षण

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 06:40 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 6:40 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) ई-कॉमर्स मंच अमेजन के फ्यूचर इंजीनियरिंग कार्यक्रम के तहत देशभर के लगभग 30 लाख विद्यार्थियों के साथ-साथ 20,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।

कंपनी ने दिल्ली में इस सप्ताह आयोजित फ्यूचर इंजीनियर कार्यक्रम के पहले ‘करियर ऑफ द फ्यूचर’ सम्मेलन के दौरान कहा कि 2021 में शुरू इस कार्यक्रम ने आठ भारतीय राज्यों के 272 जिलों में सरकारी स्कूलों के 30 लाख विद्यार्थियों और 20,000 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्त्री-पुरुष अंतर को पाटने के लिए तैयार यह कार्यक्रम मुख्य रूप से दूसरी श्रेणी के शहरों में रहने वाले कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों के लिए है। इसके तहत उन्हें हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, उड़िया और मराठी सहित सात भारतीय भाषाओं में आकर्षक, बहुभाषी शिक्षण सामग्री तक पहुंच प्रदान की जाती है।

अमेजन ने कहा कि उसने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए, कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्रों में स्नातक छात्राओं को चार साल में दो लाख रुपये की 500 योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति प्रदान करने की पेशकश की है। अमेजन फ्यूचर इंजीनियर कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से भारत में 1,700 से अधिक योग्यता-आधारित इंटर्नशिप की पेशकश की है।

उल्लेखनीय है कि फ्यूचर इंजीनियर कार्यक्रम अमेजन का कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम है। इसका मकसद वैश्विक स्तर पर युवाओं को शिक्षित करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य बनाने का मौका प्रदान करना है।

अमेजन इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार ने कहा, “अमेजन में हम शिक्षा के जरिये भारत में डिजिटल खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा अमेजन फ्यूचर इंजीनियर कार्यक्रम कंप्यूटर विज्ञान की छात्राओं को दो लाख रुपये तक की 500 योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। हमने पहले ही आठ राज्यों में सरकारी स्कूल के 30 लाख छात्रों और 20,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है।”

उन्होंने कहा, “भारत के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार कौशल के साथ सशक्त बनाकर हम अगली पीढ़ी के प्रौद्योगिकी नवोन्मेषकों का आगे बढ़ा रहे हैं। विभिन्न किस्म की समावेशी शिक्षा में यह निवेश भारत की क्षमता सामने लाने और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers