दूसरे 'भारत मोबिलिटी एक्सपो' में 1,500 से अधिक प्रदर्शक होंगे शामिल: ईईपीसी इंडिया |

दूसरे ‘भारत मोबिलिटी एक्सपो’ में 1,500 से अधिक प्रदर्शक होंगे शामिल: ईईपीसी इंडिया

दूसरे 'भारत मोबिलिटी एक्सपो' में 1,500 से अधिक प्रदर्शक होंगे शामिल: ईईपीसी इंडिया

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 07:02 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 7:02 pm IST

कोलकाता, 18 दिसंबर (भाषा) अगले महीने होने वाला ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ दुनिया में वाहन जगत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी बनने की राह पर अग्रसर है। इसमें 1,500 से अधिक प्रदर्शकों के शामिल होने और विभिन्न वाहन मॉडलों को पेश किए जाने की संभावना है।

इस प्रदर्शनी की समन्वयक एजेंसी ईईपीसी इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह इस एक्सपो का दूसरा संस्करण होगा जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के वाइस चेयरमैन आकाश शाह ने कहा कि 17-22 जनवरी 2025 को होने वाले दूसरे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ के लिए प्रदर्शनी क्षेत्र दोगुना बढ़कर 2,00,000 वर्ग मीटर हो जाएगा।

शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारा प्रदर्शनी स्थल दो लाख वर्ग मीटर के बराबर है। दुनिया के अग्रणी ‘आईएए हनोवर’ शो की तुलना में 200 प्रदर्शक ही कम होंगे। हमें उम्मीद है कि वाणिज्य मंत्रालय के दृष्टिकोण के अनुरूप यह प्रदर्शनी जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा ‘मोबिलिटी शो’ बन जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि इस वैश्विक एक्सपो में पांच लाख से अधिक आगंतुकों के आने की उम्मीद है।

दूसरे संस्करण में परिवहन पारिस्थिकी तंत्र के तहत नौ व्यापार प्रदर्शनियों को एक ही छतरी के नीचे समाहित किया जाएगा।

शाह ने कहा, ‘‘परिवहन पारिस्थितिकी से साइकिलें गायब थीं, इसलिए ईईपीसी ने एक समर्पित साइकिल शो की मेजबानी करने की जिम्मेदारी ली है।’’

इस प्रदर्शनी में 34 से अधिक प्रमुख वाहन निर्माता नए मॉडल और इलेक्ट्रिक वाहनों का अनावरण करेंगे।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, सीएनजी और जैव-ईंधन से चलने वाले वाहनों को विस्तृत रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

दुनिया के 13 से अधिक बाजारों के 800 से अधिक वाहन कलपुर्जा विनिर्माता और 1,000 ब्रांड वाहन विनिर्माता कंपनियों और आफ्टरमार्केट के लिए अपने उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय जनवरी में तीन स्थानों पर ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ की मेजबानी करेगा। इसका आयोजन नयी दिल्ली में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)