ईएसआईसी से जुलाई में 22.53 लाख नए कर्मचारी जुड़े |

ईएसआईसी से जुलाई में 22.53 लाख नए कर्मचारी जुड़े

ईएसआईसी से जुलाई में 22.53 लाख नए कर्मचारी जुड़े

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 09:57 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 9:57 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने इस साल जुलाई में 22.53 लाख नए ग्राहक जोड़े जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 13.32 प्रतिशत अधिक है।

श्रम मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी पेरोल (नियमित वेतन पर रखे जाने वाले कर्मचारी) आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई 2023 में 19.88 लाख नए ग्राहक ईएसआईसी से जुड़े थे।

ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जुलाई में 22.53 लाख नए कर्मचारी जुड़े हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में 56,476 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है।

आंकड़ों से पता चलता है कि आलोच्य महीने में जुड़े कुल 22.53 लाख कर्मचारियों में से 10.84 लाख कर्मचारी 25 वर्ष तक के आयु वर्ग के थे। यह संख्या कुल पंजीकरण का लगभग 48 प्रतिशत है।

पेरोल आंकड़े का विश्लेषण दर्शाता है कि जुलाई में महिला सदस्यों का शुद्ध पंजीकरण 4.65 लाख था जबकि 71 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण कराया।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers