ईएसआई योजना के तहत अगस्त में 20.74 लाख नए कर्मचारियों का पंजीकरण |

ईएसआई योजना के तहत अगस्त में 20.74 लाख नए कर्मचारियों का पंजीकरण

ईएसआई योजना के तहत अगस्त में 20.74 लाख नए कर्मचारियों का पंजीकरण

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : October 26, 2024/7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ईएसआई योजना के तहत अगस्त में 20.74 लाख नए कर्मचारियों का पंजीकरण हुआ।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 25 वर्ष की आयु तक के 9.89 लाख युवा कर्मचारी नए पंजीकरण में शामिल हैं। इस दौरान ईएसआई योजना में 4.14 लाख महिला कर्मचारी पंजीकृत की गईं।

बयान में कहा गया कि अगस्त में ईएसआई योजना के तहत 28,917 नए प्रतिष्ठानों का पंजीकरण हुआ।

ईएसआईसी के अनंतिम पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2024 में 20.74 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए, जिससे ज्यादा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

इसके अतिरिक्त अगस्त में शुद्ध पंजीकरण सालाना आधार पर 6.80 प्रतिशत बढ़ा। समीक्षाधीन अवधि में कुल 60 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया।

बयान में कहा गया कि पेरोल आंकड़े अनंतिम है, क्योंकि आंकड़ों का संग्रह लगातार जारी रहता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)