2 RS Rare Coin: You can Earn 9 Lakh Rupees if have 2 RS Rare Coin

रातो-रात बन सकते हैं लखपति, अगर आपके पास भी है ये दुर्लभ सिक्का, जानिए कैसे करें Sale

रातो-रात बन सकते हैं लखपति, आपके पास भी है ये दुर्लभ सिक्का! 2 RS Rare Coin: You can Earn 9 Lakh Rupees if have 2 RS Rare Coin

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: October 1, 2021 6:52 pm IST

नई दिल्ली: कहते हैं न शौक बड़ी चीज है, शौक पूरा करने की चाहत में इंसान सारी हदें पार कर जाते हैं। दुनियाभर में कई तरह के शौकीन होते हैं। ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जो नो​टों का कलेक्शन करते हैं। तो ऐसे लोगों को मोटी कमाई करने का मौका आया है। अगर आपके पास पुराने सिक्कों का संग्रह है तो आपके लिए यह सौदा काफी फायदे का हो सकता है।

Read More: ‘तुम्हारी मां की हत्या दूंगा’ संगीत टीचर ने धमकी देकर महिला सिंगर को बनाया हवस का शिकार

यह सिक्का बहुत ज्यादा पहले का नहीं है। यह महज आज के 27 साल पूर्व बनाया गया था। इस सिक्के की कीमत 5 लाख रुपए तय की गई है। वहीं, आजादी के पहले के 1 रुपए के सिक्के की कीमत 2 लाख रुपए तय की गई है। इसके अलावा, सन 1918 में बने सिक्के जिस पर जॉर्ज पंचम की तस्वीर है उसकी कीमत 9 लाख रुपए तय की गई है।

Read More: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 361 अंक टूटा

ऐसे करें सिक्के की बिक्री

  • सिक्के को लेकर डिटेल आपको (https://www.quikr.com/home-lifestyle/2-rupees-coin-for-sale-jamalpur/p/356059342) पर मिल जाएगी

  • यहां आपको अपना नाम, नंबर और डिटेल वगैरह भरकर रजिस्टर करना होगा

  • इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें

  • अब आपको 2 तरह के ऑप्‍शन दिखेंगे

  • सिक्का खरीदने के लिए Buy Now और बेचने के लिए Make an Offer. आपको सिक्का बेचना है ​तो मेक एन ऑफर (Make an Offer) पर क्लिक करना होगा

  • अब आप सिक्के की फोटो खींचकर इसे अपलोड कर दें

  • इसके बाद खरीदने वाले सिक्के के शौकीन लोग आपसे संपर्क करेंगे

  • इस तरह आप तय कीमत पर या नेगोशिएशन कर अपना सिक्का बेच सकते हैं

RBI की हिदायत का भी रखें ध्यान
​पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्‍कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता। आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।

Read More: ‘सार्वजनिक रूप से कम बात करें’ कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं को दी नसीहत, जानिए क्या है मामला

 
Flowers