नई दिल्ली: LPG Gas Cylinder Price आज का दिन देश की जनता के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार आठवां बजट पेश करने जा रही है। लेकिन इससे पहले आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। आज एक फरवरी को कमर्शियल गैस सिलेंडर के सस्ता हो गई है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती हुई है। इस एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1 अगस्त 2024 के बाद से अपरिवर्तित हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, खाद्य पदार्थों की दुकानों, फूड स्टॉल और शादी-ब्याह में होता है। ऐसे में इस कटौती के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि व्यापारियों और आम जनता को गैस सिलेंडर के खर्चों में कुछ राहत मिलेगी, जो कि देश के आर्थिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।
आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कमी की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, इस बदलाव के बाद विभिन्न शहरों में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की नई कीमतें इस प्रकार होंगी
यह कटौती छोटे व्यापारियों और होटल उद्योग के लिए राहत का कारण बन सकती है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि घर में काम आने वाले गैस सिलेंडर के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अभी भी घरेलू सिलेंडर पुराने कीमतों पर मिल रहा है। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। लखनऊ में इस रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपये है। मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 802.50 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है। उधर कोलकाता में यह रसोई गैस सिलेंडर 829 रुपये में मिल रहा है।
Follow us on your favorite platform: