नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) वोल्टास, एमआईआरसी इलेक्ट्रॉनिक्स, ल्यूमैक्स और यूएनओ मिंडा समेत 18 कंपनियों को 2,299 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ एसी तथा एलईडी लाइट्स के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत लाभ उठाने के लिए चुना गया है।
गत वर्ष अक्टूबर में तीसरे दौर में 38 कंपनियों ने इस योजना के तहत 4,121 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ आवेदन दाखिल किए थे।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘पीएलआई योजना के ऑनलाइन आवेदन के तीसरे दौर में कुल 38 आवेदन मिले। इन आवेदनों पर गौर करने के बाद सरकार ने अनंतिम रूप से 18 नई कंपनियों का चयन किया है। इन कंपनियों में एयर कंडीशनर के घटकों के 10 विनिर्माता और एलईडी लाइट्स के आठ विनिर्माता शामिल हैं। इसके लिए 2,299 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी गई है। ’’
इसके अलावा, छह मौजूदा पीएलआई लाभार्थियों को उच्च निवेश श्रेणियों में ‘अपग्रेड’ करने के लिए अस्थायी रूप से चुना गया है। इसके लिए 1,217 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश होगा।
इसमें कहा गया, एयर कंडीशनर के लिए कम्पनियां कम्प्रेसर, कॉपर ट्यूब और हीट एक्सचेंजर जैसे घटकों का विनिर्माण करेंगी। इसी तरह, एलईडी लाइट्स के लिए एलईडी चिप पैकेजिंग, ड्राइवर, इंजन, लाइट मैनेजमेंट सिस्टम तथा कैपेसिटर के लिए मेटलाइज्ड फिल्म का विनिर्माण भारत में किया जाएगा।
बयान के अनुसार, ‘‘ कुल मिलाकर इन वस्तुओं के लिए पीएलआई योजना के तहत 84 कंपनियां 10,478 करोड़ रुपये का निवेश लाने वाली हैं, जिसके परिणामस्वरूप 1,72,663 करोड़ रुपये मूल्य का उत्पादन होगा।’’
भाषा निहारिका वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)