कारट्रेड टेक के 13 प्रतिशत शेयरों की खुले बाजार में 535 करोड़ रुपये में बिक्री |

कारट्रेड टेक के 13 प्रतिशत शेयरों की खुले बाजार में 535 करोड़ रुपये में बिक्री

कारट्रेड टेक के 13 प्रतिशत शेयरों की खुले बाजार में 535 करोड़ रुपये में बिक्री

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 10:01 PM IST, Published Date : June 24, 2024/10:01 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) निवेशक कंपनी वारबर्ग पिंकस, टेमासेक होल्डिंग्स और जेपी मॉर्गन इन्वेस्टमेंट ने सोमवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कारट्रेड टेक में कुल 13 प्रतिशत हिस्सेदारी 535 करोड़ रुपये में बेच दी।

अमेरिका स्थित वारबर्ग पिंकस की एक इकाई हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने ऑनलाइन वाहन कारोबार मंच कारट्रेड टेक के शेयर बेचे जबकि सिंगापुर के सरकारी कोष टेमासेक होल्डिंग्स की सहयोगी मैकरिची इन्वेस्टमेंट ने बीएसई पर कंपनी के शेयरों की बिक्री की।

वहीं, जेपी मॉर्गन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट द्वारा संचालित एक निजी इक्विटी कोष सीएमडीबी-2 ने भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के जरिये कारट्रेड टेक के शेयर बेचे।

इन तीनों ही निवेशकों ने कुल 64.57 लाख शेयर यानी 13.77 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, हाईडेल इन्वेस्टमेंट ने 40.65 लाख शेयर बेचे, जो कारट्रेड टेक में 8.66 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

मैकरिची इन्वेस्टमेंट ने मुंबई स्थित कारट्रेड टेक में 20.32 लाख शेयर यानी 4.33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

बीएसई पर दोनों संस्थाओं ने 828-828.58 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में शेयरों की बिक्री की।

वहीं एनएसई पर सीएमडीबी-2 ने 3.60 लाख शेयर बेचे, जो कार ट्रेड में 0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर 830.27 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद कारट्रेड टेक में वारबर्ग पिंकस की हिस्सेदारी 17.36 प्रतिशत से घटकर 8.7 प्रतिशत रह गई है जबकि टेमासेक की हिस्सेदारी 16.31 प्रतिशत से घटकर लगभग 12 प्रतिशत रह गई है।

बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सोसाइटी जेनरल, गोल्डमैन सैक्स, सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स, वेरिएशन मल्टी-स्ट्रेटेजी मास्टर फंड और एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स एशिया ईएक्स जापान इक्विटी स्मॉलर कंपनीज ने कारट्रेड टेक के कुल 28.84 लाख शेयर खरीदे। अन्य खरीदारों का विवरण फिलहाल पता नहीं चल सका।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)