केरल के विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा 100वां जहाज |

केरल के विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा 100वां जहाज

केरल के विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा 100वां जहाज

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 06:39 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 6:39 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर (भाषा) केरल के विझिंजम बंदरगाह पर बुधवार को 100वां वाणिज्यिक पोत ‘एमएससी मिशेला’ पहुंचा जो इस नए बंदरगाह के लिए एक मील का पत्थर है।

बंदरगाह के एक अधिकारी ने बताया कि पुर्तगाल के झंडे वाला यह जहाज क्रिसमस के दिन दोपहर करीब 1.30 बजे बंदरगाह पर पहुंचा। यह इस बंदरगाह पर लंगर डालने वाला 100वां वाणिज्यिक पोत है।

इस बंदरगाह पर 12 जुलाई, 2024 को पहला जहाज आया था जो 300 मीटर लंबा चीनी जहाज ‘सैन फर्नांडो’ था।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई से आया 299.87 मीटर लंबा जहाज ‘एमएससी मिशेला’ कंटेनर को उतारने के बाद शंघाई के लिए रवाना हो जाएगा।

आधुनिक उपकरणों और उन्नत स्वचालन एवं आईटी प्रणालियों से लैस विझिंजम भारत का पहला अर्ध-स्वचालित बंदरगाह है। इस अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का विकास अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत किया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)