1 kilo chandi ka bhav: Silver became cheaper again today

1 kilo chandi ka bhav: गहने खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! सावन में फिर सस्ता हुआ चांदी, जानें आपके शहर में क्या है एक किलो सिलवर का दाम

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 02:25 PM IST
,
Published Date: July 31, 2024 2:25 pm IST

नई दिल्ली: 1 kilo chandi ka bhav सावन का पावन पर्व चल रहा है और आज जुलाई महीने का आखिरी दिन है। जिसके बाद कल से अगस्त माह की आगमन हो जाएगी। नए महीना शुरू होने से पहले सर्राफा बाजार में रौनक दिखने लगी है। वहीं सोने चांदी को लेकर नया रेट जारी हुआ है। बात करें चांंदी की तो यहां सिलवर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

Read More: Akhilesh Yadav on Anurag Thakur: ‘आप 99 बार गाली खाकर आओ सदन में.. तब बनोगे मंत्री’, भाजपा सांसद के तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार 

1 kilo chandi ka bhav आज बुधवार को चांदी की कीमत 81,430 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। वहीं 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 69086 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 63537 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 68680 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 69364 रुपये पहुंच गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर चांदी में गिरावट देखी गई है। कल मंगलवार को चांदी 82240 रुपए प्रति किलो में कारोबार कर रहा था, जो आज 81,430 प्रति 1 किलो ग्राम पहुंच गया है।

Read More: Aaj ka Sone ka Bhav: सोने की कीमतों में फिर आई उछाल, जानें कितने महंगे हुए 10 ग्राम गोल्ड के दाम 

जानें किन शहरों में क्या है चांदी के दाम?

दिल्ली में 81,430 रुपये प्रति किलो
नोएडा में 81,430 रुपये प्रति किलो
लखनऊ में 81,430 रुपये प्रति किलो
मुंबई में 81,430 रुपये प्रति किलो
जयपुर में 81,430 रुपये प्रति किलो
पटना में 81,430 रुपये प्रति किलो
पुणे में 81,430 रुपये प्रति किलो
बेंगलुरु में 81,430 रुपये प्रति किलो
कोलकाता में 81,430 रुपये प्रति किलो
नागपुर में 81,430 रुपये प्रति किलो
चेन्नई में 81,430 रुपये प्रति किलो

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp