रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को बहाल करने का आदेश के बाद आज राज्य के गृह मंत्रालय ने भी बर्खास्त आईपीएस जीपी सिंह के बहाली का आदेश जारी कर दिया है। (Will GP Singh become the new DGP of Chhattisgarh?) उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हें पदस्थापित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वह डीजीपी के रेस में भी शामिल हो सकते है। हालांकि इसके संकेत नही मिले है।
गौरतलब है कि, 1994 बैच भापुसे अफसर के आईपीएस गुरजिंदर पाल सिंह को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान उनके खिलाफ एक्सटॉर्शन, आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह का मामला दर्ज कराया गया था। (Will GP Singh become the new DGP of Chhattisgarh?) इसके बाद उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा था। इस प्रस्ताव के बाद केंद्र ने उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी।
19-12-2024 by satya sahu on Scribd
Follow us on your favorite platform: